Model Divya Murder Case: हाल ही में हुए दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई जानकारियां सामने आ रही हैं. वह गैंगस्टर संदीप गाडोली (Gangster Sandeep Gadoli) की गर्लफ्रेंड थी. जब संदीप का फर्जी एनकाउंटर हुआ तो दिव्या ही उससे पहले संदीप के साथ थी. वह कोड वर्ड में अपनी मां को संदीप की जानकारियां दे रही थी. दिव्या ने जमानत पर रिहा होने के बाद कई बातें एक अखबार के जरिए शेयर की थीं. बताया था कि जेल में उनके साथ क्या-क्या हुआ.
0 0 Less than a minute