भारत सरकार एक के बाद एक कई खालिस्तानियों को आतंकियों की श्रेणी में ला रही है. हाल में गोल्डी बराड़ समेत लखबीर सिंह को UPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया. गुरवंतसिंह पन्नू पहले से ही लिस्ट में हैं. क्या इसके बाद कनाडा और शरण दे रहे दूसरे देश इन टेररिस्ट को शरण देना बंद कर देंगे?
0 2 Less than a minute