जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर मंगलवार को दो विमानों की टक्कर के बाद प्लेन में भयानक आग लग गई. विमान में 379 यात्री सवार थे. जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके के मुताबिक, विमान के लैंडिंग के बाद अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है.
0 1 Less than a minute