नए साल पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री देखने को मिली है. यहां दो दिन के अंदर शराब की करीब 41 लाख बोतलें बिक गई हैं. 2024 के आने से पहले ही 31 दिसंबर को दिल्ली में शराब की 24 लाख बोतल बिकीं. एक दिन पहले (30 दिसंबर) ही को दिल्ली में शराब की 17 लाख 79 हजार बोतलें बिकीं.
0 0 Less than a minute