IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉंस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वॉटर फाल्स और एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नॉंग का लिविंग रूट ब्रिज भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, काजीरंगा में काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.
0 1 Less than a minute