Samsung ने हाल ही में दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया और अब उनकी सेल शुरू शुरू चुकी है. इन फोन के नाम Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G हैं. सेल के साथ ही कैशबैक का ऐलान किया है, जिसमें मैक्सिमम 3000 रुपये तक सेव करने का मौका मिलेगा. आइए दोनों हैंडसेट के फीचर्स, कैमरा और ऑफर के बारे में जानते हैं.
0 2 Less than a minute