म्यांमार के सैनिकों ने असम राइफल्स के कैंप में शरण ली है. कई घायल सैनिकों का असम राइफल्स के सैनिकों ने प्राथमिक उपचार भी किया. दरअसल म्यांमार में एक सशस्त्र जातीय समूह द्वारा सैनिकों पर हमला किया गया था. सैनिकों को जल्द ही उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.
0 3 Less than a minute