आईआईटी बीएचयू में गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. वारदात वाली रात पीड़िता की मदद करने वाले इस केस के एक अहम गवाह ने उस काली रात की सच्चाई बयां की है. उस रात पीड़िता के साथ हैवानियत का जो खेल हुआ, उसे सुनकर किसी का भी खून खौल उठेगा. आइए गवाह की जुबानी पीड़िता की खौफनाक कहानी जानते हैं.
0 0 Less than a minute